India vs New Zealand, 1st Test : Kane Williamson put NZ in driver seat, Ishant Shines|वनइंडिया हिंदी

2020-02-22 2

Kane Williamson's 89 put the hosts in a commanding position on the 2nd day of the opening Test after the visitors were bowled out for a mere 165 in their 1st innings. After India were bowled out for 165 runs in the 1st session of the opening Test on Saturday, Kiwi skipper Kane Williamson played a captain's innings of 89 to take his team to 216/5 and a 51-run lead at Stumps.Ishant Sharma bagged 3 scalps of his own to dent New Zealand's response.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवा कर 216 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4 रन) और बीजे वॉटलिंग (14 रन) क्रीज पर थे. पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने टीम इंडिया पर अभी तक 51 रनों की बढ़त बना ली है. भारतीय पारी सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत को जल्द ही पहली सफलता दिला दी.

#INDvsNZ #TeamIndia #ViratKohli